टांडा : कश्मीरिया चौराहा के निकट हुई फायरिंग , पुलिस चौकी महेज़ कुछ दुरी पर
टांडा : बीती रात टाण्डा के कश्मीरीय चौराहे पर मो.जावेद का भाई निवासी नयी बस्ती कश्मीराय चौराहे पर अपनी जमीन के पास गया था तभी उस जमीन को लेकर कुछ अज्ञात लोगों सेे कहा सुनी हो गई इस के बाद अज्ञात लोगों ने जावेद के भाई की जमकर पिटाई कर दी और उसकी मोटर साइकल को भी छति पहुंचाई ,उसी रात्रि टाण्डा के कश्मीरीय चौराहे पर कुछ अज्ञातों ने जाम कर फ़ायरिंग की बदमाशों कोपुलिस से जरा भी डर नही लगा कश्मीरीय पुलिस चौकी वहाँ से महेज कुछ दूरि पर थी और कुछ सत्त्ता धरि लोग सख्त प्रशासन है एसा कह रहे हैं, जबकि बदमाश पुलिस चौकी से कुछ दुरी पर ही आपत्तिजनक कार्य करने से संकोच नहीं कर रहे हैं , याद रहे पिछले दिनों उसी स्थान के आस-पास कुछ बदमाशों ने इससे पहले भी गोली चलाई थी, ऐसी बढ़ती अप्रिय घटनाओं से निवासियों में असुरक्षा की भावनाएं जन्म ले रही हैं।इन वारदातों के बाद प्रशासन की सख्ती बढ़ती हुई नज़र आ रही है।
hi!,I love your writing very a lot! proportion we keep in touch extra about your article on AOL?
ReplyDeleteI need a specialist on this area to solve my problem.
Maybe that's you! Looking forward to look you.