पोलियो के बाद अब खसरा की बारी , स्वास्थ्य विभाग ने चलाया खसरा उन्मूलन अभियान ।
पोलियो के खात्मे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने खसरा रूबेला उन्मूलन अभियान शुरू कर दिया है , मिजेल और रुबेला एक जान लेवा और खतरनाक बीमारी है इस कि वजह से काफी लोगों ने अपनी जाने गांव दी इस बीमारी से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में उन्मूलन अभियान शुरू कर दिया है, जिसके बाद जिला अधिकारी महोदय ने इस अभियान का शुभारंभ अकबरपुर के सेंट् पीटर्स स्कूल के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित करके किया इस दौरान डॉक्टर अशोक कुमार जी ने बताया कि यह एक जान लेवा और संक्रामक बीमारी है इसके लक्षण जैसे तेज बुखार होना चेहरा पर गुलबी रंग के चकत्ते पढ़ जाना तेज नाक बहना आदि है, यह अभियान एक जनवरी तक जरी रहेगा जिसके माध्यम से 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकारण किया जाएगा।
Lastly at 4 pm Thursday they had been delivered.
ReplyDelete