वर्ल्ड वाइड वेब की 30वीं सालगिरह के अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर वर्ल्ड वाइड वेब की 30वीं वर्षगांठ बनाई। वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत यूरोप के रिसर्च सेंटर CERN में काम करने वाले ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी "टिम बर्नर्स ली" (Tim Berners-Lee) ने की थी। मार्च 1989 में टिम बरनर्स-ली नें एक प्रस्ताव बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी सूचना प्रणाली का वर्णन किया था जिसे 12 नवंबर 1990 में प्रकाशित किया गया। उनकी इस खोज ने दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। उस वक्त वह भी नहीं जानते होंगे कि यह आगे चल कर इतना बड़ा हो जाएगा।
वर्ल्ड वाइड वेब की 30वीं सालगिरह पर आज स्थिति इतनी बदल चुकी है कि हम आज के समय में 4जी नेटवर्क प्रयोग कर रहे हैं और 5G भी जल्द आने वाला है।
No comments:
Post a Comment