अम्बेडकर नगर पुलिस प्रशासन ने चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपनी कमर कस ली है जिस की कुछ झलक आप को आज कल शाम के वक़्त देखने को मिलती है। शाम होते ही टाण्डा के SDM तथा थाना प्रभारी, और उन के सैकड़ो की तादाद में पुलिस बल और भारतीय सेना के जवान कदम से कदम मिलाकर रुट मॉर्च करते हैं। आगमी चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
दरअसल कुछ संवेदनशील इलाकों में अक्सर मतदान के दौरान गड़बड़ हो जाती है जिससे पुलिस प्रशासन पर बहुत से सवाल उठते हैं। अगर बात करें संवेदनशील इलाकों की तो अम्बेडकर नगर का टाण्डा संवेदनशील इलाका है जिसके मद्देनजर अम्बेडकर नगर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है साथ ही प्रशासन ने जनता से भी आचार संंहिता का उल्लंघन ना करने तथा शांति और अमन चैन के साथ मतदान करने तथा दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने और किसी भी तरह के दबाव में न आकर सवतंत्र हो कर मतदान करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment